मुंग्या नाला के समीप लगी भीषण आग
मुलताई :-मोग्या नाला मुलताई के समीप शराब दुकान के सामने टायरों में भीषण आग लग गई जिससे जमकर धुआ उठने लगा राहगीरों ने जब आजू-बाजू के लोगों को इसकी सूचना दी सभी ने मिलकर उसे बुझाने का प्रयास किया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ पुराने टायर रखे हुए थे जिसमें आग लग गई जिसके कारण आजू-बाजू रखे कई टायरों में आग लग गई जिन्होंने भीषण आग का रूप धारण कर लिया जिसे जन सहयोग से बुझाया गया सौभाग्यवशआजू-बाजू के प्रतिष्ठान इसके चपेट में नहीं आए अन्यथा भीषण दुर्घटना हो सकती थी