Sun. Dec 22nd, 2024

सगाई में जा रहे सवारियों से भरी पिकअप पलटी 16 घायल,एक गंभीर

मुलताई। नगर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर दुनावा के पास सरई जोड़ के पास आमला ब्लाक के ग्राम बिसखान से सवारियों को लेकर जा रही पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार 16 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में ग्राम बिसखान के ग्रामीण सगाई के कार्यक्रम में पिकअप में सवार होकर ग्राम बिनखेड़ी (पांढुरना) जा रहे थे। ग्राम दुनावा से 4 किलोमीटर दूर सरई ग्राम के पास तेज गति से जा रही पिकअप के चालक का नियंत्रण खो देने से पिकअप जीप मार्ग किनारे स्थित खंती में जाकर पलट गई। दुर्घटना में पिकअप जीप में सवार 16 ग्रामीण घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर दुनावा चौकी पर पदस्थ एएसआई आर एस ठाकुर डायल हैंड्रेड के पायलेट दयाराम पवार को साथ लेकर तत्काल घटना स्थल पहुंचे। वही 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची ।एंबुलेंस के ईएमटी मनोज साबले 9 घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं अन्य घायलों को भी निजी वाहन से नगर में परेगाव रोड पर स्थित निजी अस्पताल लाया।

दुर्घटना में 16 ग्रामीण हुए घायल

मालवाहक पिकअप पलटने से दुर्घटना चार बच्चे सहित महिलाएं तथा पुरुष घायल हुए। ग्राम बड़ाखेड़ा निवासी चांदू उईके 55 साल, ग्राम बिसखान निवासी अरुणा कुमरे 26,सुगरती कुमरे 21,चालक ललित विश्वकर्मा 21,रमति धुर्वे 40, रुखमा उईके 50,चीटकी उईके 40, समिला उईके 44,उर्मिला कवडेती 40,पूजा कवडेती 12, नेहा कवडेती 12, कंचन कवडेती18, रूसे कुमरे 70, सुमित इवने 12, सजलवती धुर्वे 26,पारस धुर्वे 5 साल घायल हो गए। चांडू उईके के सीने में चोट होने पर इलाज का डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *