पटेल वार्ड में नपा ने बड़े गड्ढे को व्यवस्थित कर पानी निकासी की बनाई व्यवस्था
मुलताई। नगर के पटेल वार्ड में नगर पालिका द्वारा एक बड़ा गड्ढा जो बार-बार दुर्घटना का कारण बन रहा था,को व्यवस्थित कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई। वार्ड वासियों द्वारा नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर से शिकायत करने पर नपा अध्यक्ष द्वारा नपा कर्मियों से गड्ढे को भरकर नालियों के पानी के उचित निकासी व्यवस्था करने की सूचना दी गई। जिस पर दिन गुरुवार पटेल वार्ड में पहुंचकर नपा कर्मियों द्वारा बड़े गड्ढे को व्यवस्थित रूप से भरकर पानी निकासी के लिए पाइप लगाने का कार्य किया गया। अब वार्ड वासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पटेल वार्ड निवासी नंदा पवार ने बताया कि पूर्व में वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी निकासी के लिए जेसीबी से खुदाई होने से उक्त स्थान पर एक गड्ढा बन गया था, जिससे बार-बार किसी के गिरने से की संभावना बनी रहती थी, वार्ड वासियों ने बताया कि गड्ढे में गिरने से कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। नगर पालिका अध्यक्ष की पहल पर नपा कर्मियों द्वारा गड्ढा भरकर पानी की उचित निकासी की व्यवस्था बना दिए जाने से वार्ड वासियों द्वारा नपा अध्यक्ष का आभार माना।