एसडीएम ने ली बीएलओ की बैठक, ईवीएम मशीन की दी जानकारी
मुलताई। लोकसभा चुनाव की तैयारिया अब तैयारी अंतिम चरण में है, बताया जा रहा है शीघ्र मशीनों में सिंबल लोडिंग और पेयरिंग की जाएगी। वहीं अगले तीन दिनों तक मशीनों की कमिश्निंग भी की जाएगी।
यह कमिश्निंग 28 से 30 अप्रैल तक चलेगी। इसको लेकर शुक्रवार को एसडीएम द्वारा बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने बीएलओ को इस संबंध में जानकारी दी है कि अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने हैं।
वहीं सिंबल लोडिंग, पेयरिंग और कमिश्निंग की तैयारी की समीक्षा भी की गई है। एसडीएम ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह की लोडिंग ईवीएम मशीनों में की जाएगी। वहीं इन्हें पेयर भी कर दिया जाएगा। इसके बाद मशीनों की कमिश्निंग होगी, जो 3 दिनों तक चलेगी।