फांसी लगाकर युवक ने दी जान
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रैयतवाड़ी में नदी के किनारे 33 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दिए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी रामी पति गंगाराम धुर्वे निवासी रैयतवाड़ी ने पुलिस को बताया की उसका पुत्र बस्तीराम 32 वर्ष शराब पीने का आदी था। जिसने केवट बेल के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।पुलिस ने सूचना पर मार्ग कायम कर जांच में लिया है।