Wed. Feb 5th, 2025

सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लेग मार्च

मुलताई। लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए नगर में शुक्रवार को पुलिस ने चिलचिलाती धूप में पूरे जोश के साथ फ्लैग मार्च किया। एसडीओपी एस पी सिंह, थाना प्रभारी राजेश सातनकर, थाना स्टाफ, सीआरपीएफ के 7 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सहित हमराह जवानों ने थाना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया।
टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि एसपी निश्चल झरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी एसके सिंह के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मुलताई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घूमा। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव शांति से निपटाने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है।
लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख पास आने के बीच पुलिस पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर रही है। इसी के चलते मुलताई के अलावा पट्टन, दुनावा में भी फ्लेग मार्च किया जाएगा। जिसमें पुलिस सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए।
मुलताई विधानसभा में विभिन्न मतदान केंद्रों पर अधिकारियों के दौरे हो चुके है। मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विभिन्न दलों को प्रशिक्षण के साथ-साथ शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन भी किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *