Sun. Dec 22nd, 2024

सार्वजनिक शौचालय में मिली अवैध शराब की 6 पेटियां

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम मासोद में श्मशान घाट के सामने मुलताई आठनेर मार्ग के किनारे राहगीरों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है जिसमें अवैध शराब तस्करों द्वारा शौचालय के एक कमरे में 6 पेटिया (72 )नग बियर की रखी थी मूकबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी बसंत आहके एवं स्टाफ के द्वारा शौचालय पर छापामार कार्रवाई की गई जहां पर एक कमरे का ताला तोड़कर देखा गया की सोम कंपनी की बीयर की बोतलों से भारी 6 पेटियां 72 नाग अवैध रूप से रखी मिली है जप्त कर कार्रवाई की जा रही है
इस मामले में सरपंच संगीता धोटे ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है राहगीरों के उपयोग करने के लिए खुला रखा गया है पर इसमें शराब की पेटिया कहां से आई और किसने रखी जानकारी में नहीं थी चौकी प्रभारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *