चार ग्रामों के ग्रामीणों ने पहली बार 2 दिन के अंतराल में दूसरी बार डाले वोट
मुलताई। लोकसभा चुनाव में ऐसा पहली बार देखने को मिला की चार पोलिंग बूथों पर उक्त ग्रामों के मतदाताओं ने दो दिन के अंतराल में दूसरी बार मतदान किया तथा दो उंगलियों पर स्याही का निशान लगवाया। गौरतलब है की हाल ही में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में बैतूल लोक सभा सीट पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुए थे।
मतदान दल मतदान समाप्ति उपरांत मशीन सहित मतदान की सामग्री जमा कराने बस के माध्यम से लूट रहे थे। इसी दौरान बस में अचानक आग लगने से चार मतदान केंद्रों की सामग्री तथा मशीनें आग चपेट में आने से जल कर खाक हो गई थी। जिन मतदान केंद्रों की मशीनें नष्ट हुई थी उन मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा मतदान कराया गया। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से मतदान केंद्र क्रमांक 275 ग्राम रजापुर रैय्यत,276 डूडर रैय्यत,279 कुंदा रैय्यत तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 280 चिखलमाल के मतदाताओं ने दोबारा अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह से किया।