श्रीमति खंडेलवाल को मिला भारत विकास परिषद् में महिला प्रमुख का दायित्व
मुलताई। नगर के नागपुर रोड पर स्थित पंचवटी लॉन में रविवार को भारत विकास परिषद की मां ताप्ती शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे प्रांत अध्यक्ष एवम महासचिव की उपस्तिथि में पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिसमे महिला प्रमुख के पद पर पूजा अभिषेक खंडेलवाल को दायित्व दिया गया । भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश समाज में सेवा , संस्कार, समर्पण, संपर्क, सहयोग के कार्यक्रम करना है, साथ ही समाज में वंचित लोगो की मदद करना, महिलाओ को आगे बढ़ाना अन्य सामाजिक कार्य जो समाज हित ,देश हित में हो ऐसे सभी कार्य करना है।