Sun. Dec 22nd, 2024

प्रभात पट्टन तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण30 मई तक लंबित प्रकरणों का निराकार करने के दिए निर्देश

मुलताई। ज़िला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मंगलवार को तहसील कार्यालय प्रभात पट्टन का निरीक्षण किया गया। परिसर की साफ सफ़ाई नियमित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पटवारी क्षेत्र का भ्रमण करे एवं आमजन की समस्या का निराकरण करें। तहसील परिसर में आम जन की सुविधा हेतु राजस्व योजना की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। ज़िला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तहसील कार्यालय प्रभात पट्टन में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में तहसीलदार प्रभातपट्टन डॉली रायकवार, नायब तहसीलदार राजीव दूबे, तहसील अन्तर्गत, राजस्व निरीक्षक एवं समस्त हल्के के पटवारी उपस्थित रहे। बैठक में ज़िला कलेक्टर द्वारा राजस्व वसूली माह अगस्त 2024 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये गये। तहसील अन्तर्गत समस्त लंबित अविवादित नामांतरण/बटवारा/सीमांकन के प्रकरण का निराकरण 30/05/2024 तक करने हेतु निर्देशित किया गया। आरसीएमएस पोर्टल पर समस्त आवेदनों को दर्ज करने की कार्यवाही तत्काल की जाये। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण 80 प्रतिशत अधिक से अधिक होना चाहिए। स्वामित्व योजना अंतर्गत लंबित कार्य को 30/05/2024 तक पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए। तहसील क्षेत्र में समस्त ज्ञात/अज्ञात वाहनों से होने वाले सड़क दुर्घटना में नियत समयावधि में निराकरण किये जाने की बात कही। ज़ायद फसल गिरदावारी को शत प्रतिशत किया जाने के निर्देश दिए। लंबित नक़्शा तारीम को शीघ्र पूर्ण किया जाये। लंबित आधार सीडिंग हेतु कैम्प लगाकर निराकरण करवाये। माननीय उच्च न्यायलय में प्रचलित प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें। संयुक्त कलेक्टर अनिल सोनी द्वारा प्रभात पट्टन के दोनों राजस्व न्यायलय का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *