पुलिस ने पकड़ी 3 पेटी अवैध देशी शराब, आबकारी एक्ट के तहत मामला किया दर्ज
मुलताई। पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के ग्राम गाडरा बिछुआ निवासी मधुकर परते द्वारा अवैध देशी शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त मिली थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को 55 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पकड़ कर थाना लाया गया। जहां आरोपी मधुकर परते से पूछताछ की गई। एएसआई श्रीराम मांडवी ने बताया कि थाना प्रभारी राजेश सातनकर के मार्गदर्शन में पुलिस बल के साथ की गई कार्यवाही में आरोपी मधुकर पिता अनंतराम परते निवासी गाडरा के पास से 55 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई है। जिसे पकड़कर थाना लाया गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । वहीं आरोपी मधुकर परते को न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई श्रीराम मांडवी,आरक्षक हेमंत सहित नगर रक्षा समिति सदस्य उमेश सुपटकर, विजय फरकाड़े की अहम भूमिका रही।