Sun. Dec 22nd, 2024

वाटर पार्क में शराब पार्टी के साथ नागपुर से बुलाई 11 महिलाओं के डांस का किया था आयोजननैचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट पर पुलिस ने मारा छापा

मुलताई। महानगरों की तरह अब छोटे शहरों में भी शराब के साथ नृत्यांगनाओं को रिशोर्ट में बुलवाकर फिल्मी गीतों पर डांस कराया जाने लगा है। जिसका खुलासा बुधवार रात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सदा प्रसन्न घाट के आगे गौनापुर चौकी के पास बने नेचर प्राइड वाटर पार्क रिसॉर्ट में मुलताई थाना प्रभारी सहित आमला, आठनेर के थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल के साथ दबिस देने के बाद हुआ। संवेदनशील पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया द्वारा मुलताई थाना प्रभारी को उक्त कार्यवाही के निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन कर नागपुर की नृत्यांगना महिलाओ को डांस करने बुलवाकर शराब पारोसे जाने पर पकड़े गए युवकों तथा युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 बी तथा रिसॉर्ट मेनेजर पर 34 (1),36 (ए) तथा कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
बीती रात मुलताई के पास महाराष्ट्र सीमा से लगे गौनापुर के एक रिजॉर्ट में पड़ोसी जिले पांढुर्णा, छिंदवाड़ा तथा अमरावती महाराष्ट्र के युवकों द्वारा शराब पार्टी किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो यहां से 11 युवतियों समेत लगभग कुल 45 को हिरासत में लिया गया। एसपी निश्चल झारिया के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है की उक्त वाटर पार्क में यहां अक्सर शराब पार्टी कर तेज आवाज में डीजे बजाया जाता रहा है,और यह पार्टी भी उसी तरह से आयोजित थी पार्टी में महाराष्ट्र के साथ छिंदवाड़ा और पांढुर्ना के रहने वाले कई शराबखोरी के शौकीनों और नागपुर की नृत्य करने वाली युवतियां मस्ती में झूम रहे थे। अचानक पुलिस के छापामार कार्यवाही के बाद सभी को पुलिस थाने के सैर करना पड़ गया।
मौके पर मिली 11 महिलाओ में 6 विवाहित
रिसॉर्ट पर पुलिस की छापेमारी के बाद नागपुर से नृत्य करने बुलाई गई युवतियों में 6 महिलाएं विवाहित है जबकि 5 युवतियां कुंवारी है। विवाहिता महिलाओ में 3 महिलाओं के उम्र 35 वर्ष के अंदर है। जबकि अन्य की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है।
पुलिस ने जप्त की अवैध अंग्रेजी शराब
शराब पार्टी के लिए जमा की गई शराब तथा पानी की बोतले भी जाती की गई। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड की दो पेटिया, पानी की भरी 12 बोतलें,बीयर की खाली 37 बोतल 15 कांच के ग्लास तथा 55 डिस्पोजल,पानी की खाली 24 बोतले तथा म्यूजिक सिस्टम स्पीकर जप्त कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया है। बहरहाल गौनापुर के पास स्थित रिजॉर्ट पर हुए कार्यवाही से होटल लॉज संचालकों में हड़कंप व्याप्त है।दबिश के दौरान थाना प्रभारी श्री सातनकर के साथ उप निरीक्षक सुनील सरयाम , छत्रपाल धुर्वे, श्री राम मांडवी, प्रधान आरक्षक पुष्पा धुर्वे, सोनू ठाकुर,आरक्षक मोनिका तिवारी, आरक्षक नरेंद्र कुशवाहा सत्येंद्रपाल, चंद्रकांत ,विवेक चौरे ,वाहन चालक आरक्षक सेवाराम पवार सहित अन्य पुलिस कर्मी के साथ आमला और आठनेर थाने का पुलिस बल शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *