घाटबिरोली के किसानों के केबल हुए चोरी
मुलताई । विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में केबल चोर गिरोह सक्रिय है।जो लगातार केबल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। हाल ही में घाटबीरोली में अज्ञात चोरों ने आतंक मचा रखा है। वे खेत और डैम में लगी मोटरों से केबल चोरी कर किसानों को परेशान कर रहे हैं।
लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ते जा रही हैं। बीते दिनों ग्राम डहुआ और कपासिया के ग्रामीणों ने भी उनके खेतों पर लगी मोटरों के केबल चोरी होने की शिकायत की थी। अब ग्राम घाटबिरोली में 3000 फीट से ज्यादा केबल चोरी हो गया है। जिससे किसान परेशान हैं।
ग्राम घाटबिरोली निवासी कृष्णराव, देवेंद्र, रविन्द्र, बाजीराव, संपताराव आदि ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके खेतों में कुएं और डैम में लगी मोटरो से अज्ञात चोरों द्वारा केबल काटकर ले गए।
केबल चोरी होने के कारण खेतों में लगी सब्जी की फसल की सिंचाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी फसल सूखने से आर्थिक नुकसान होने की बात कही है। उन्होंने तत्काल अज्ञात चोरों को के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।