महानगरों की तर्ज पर नगर का पहला शापिंग मॉल शीघ्र होगा प्रारंभ
मुलताई। पवित्र नगरी में महानगरों की तर्ज पर अब धीरे धीरे बड़ी बड़ी दुकानें कपड़ो के शो रूम मॉल का निर्माण होने लगा है। नगर के बैतूल रोड भगतसिंह वार्ड में नगर का पहला शापिंग मॉल शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। शॉपिंग मॉल संचालक द्वारा मॉल प्रारंभ करने हेतु सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। मॉल में बड़े शहरों की भाती नगर वासी भी अपनी पसंद का सामान चलते चलते एकत्र कर खरीद सकेंगे।