कलेक्टर एसपी ने हेलीपेड, सभास्थल का लिया जायजा
मुलताई। प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के 14 जन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा कर कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। पवित्र नगरी मुलताई में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपेड तथा तय रूट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया बुधवार को मुलताई पहुंचे।उन्होंने हाई स्कूल मैदान पर बन रहे सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मंच तैयार करने वालो को दिशा निर्देश दिए गए। जिसके बाद कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारी मासोद रोड पर तैयार किए जा रहे हेलीपेड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एसडीएम तृप्ति पटेरिया,एसडीओपी सुरेश पाल सिंह,सीएमएचओ,पीडब्ल्यूडी एसडीओ ,सहित अन्य विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।