मोटर साईकिल अनियंत्रित होने से दो घायल
मुलताई।नगर से होकर जाने वाले छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा बस स्टाप के पास तेज गति से आ रही मोटर साईकिल के सामने अचानक कुत्ता जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते मोटर साईकिल पर सवार 1युवक तथा बालक मार्ग पर गिर गया। दुर्घटना में मोटर सायकल चालक को गंभीर चोट आई। जबकि पीछे सवार बालक भी घायल हो गया। शनिवार दोपहर में ग्राम सरई निवासी आदित्य पिता राजकुमार इवने 25 साल और रितिक पिता देवराव इवने 15 साल बाइक पर सवार होकर किसी काम से मुलताई आ रहे थे,। मार्ग में स्थित ग्राम पारड़सिंगा बस स्टाप के पास अचानक मोटर साईकिल के सामने कुत्ता आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गई,जिसके बाद मोटर साईकिल पर सवार आदित्य और रितिक मार्ग पर गिर पड़े। दुर्घटना में आदित्य के सिर और हाथ में, चेहरे पर गंभीर चोट आई।जबकि रितिक को भी चोट आई। दोनों घायलों को ऑटो से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।