रेलवे गेट के नए चेंबर का होगा निर्माण, डाला ले आउट
मुलताई। नगर के खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट के संचालन हेतु नए चेंबर का निर्माण किए जाने को लेकर बुधवार को ले आउट डाला गया। उल्लेखनीय है की रेलवे द्वारा तीसरी लाईन का विस्तार किया जा रहा है। जिसकी वजह से पुराने रेलवे गेट के संचालन के चेंबर को हटाया जाना है। वही नए चेंबर से ओवर बृज के निर्माण तक गेट का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में तेजी से तीसरी लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। वही इस दौरान पड़ने वाले नालों पर भी पुल पुलिया बनाने का काम भी जोरो पर चल रहा है।