तहसील के एक सैकड़ा गांव में एक साथ मनाया जाएगा मां ताप्ती का जन्मोत्सव
मुलताई। सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य गांव-गांव जाकर 13 जुलाई को आने वाले मां ताप्ती के पावन जन्मोत्सव के कार्यक्रम की बैठक ले रहे हैं। मां ताप्ती जन्मोत्सव 100 गांव में एक साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। पिछले आठ सालों से समिति लगभग 100 गांव में इस तरह के आयोजन कर रही है। जिसमें पौधारोपण सहित ताप्ती उपवन तैयार करने सहित स्वच्छता अभियान और ताप्ती पूजन कराया जाता है।
समिति के सदस्यो ने बताया कि समिति ने 8 वर्षों से मां ताप्ती जन्मोत्सव को प्रकृति संरक्षण के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाता है। इस वर्ष भी इसकी तैयारी प्रारम्भ हो गई।
ग्रामों में समिति की बैठकें ग्राम रायआमला, बलेगांव, ढ़ोहलन में संपन्न हुई। जन्मोत्सव सप्ताह में स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण, गौ पूजन, सामाजिक समरसता दिवस सहित धर्म जागरण, मेरा ग्राम मेरा तीर्थ जैसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस साल भी इन विषयों के साथ जन्मोत्सव को ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाएगा।