अनियंत्रित होकर पीक अप वाहन पलटा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर स्थित ग्राम परमंडल के पास मंगलवार सुबह अचानक एक सामने आए मोटर साईकिल सवार को बचाते समय पिकअप बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह परमंडल के पास एक पिकअप वाहन चालक गाड़ी में सेंट्रिंग की बलिया लेकर साइड पर जा रहा था। इस दौरान वाहन के सामने अचानक तेज रफ्तार मोटर साईकिल आ गई। जिसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया जिसके चलते पिकअप बेकाबू हो गई। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन अधिक होने से पिकअप पास ही नाले में जा गिरी।
दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।