एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधों का किया रोपण
मुलताई। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री प्रिया चौधरी विकासखंड समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी परते एवं श्रीमती राधा बारोदे की मुख्य उपस्थिति में ग्राम डहुआ के किसान के खेत में नवांकुर समिति डहुआ के प्रयास से नगर विकास प्रस्फुटन समिती मुलताई के साथ मौजूद छात्र छात्राओं की उपस्थिति में फलदार पौधे,आम,एवम नारियल के पौधो का रोपण कर पालने का संकल्प लिया। वहीं गांव में किसानों को उनके खेत में पड़त भूमि चारागाह एवम खेत की मेड़ पर पौधा रोपण करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।