स्वास्थ्य जांच एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित
मुलताई। मध्य रेल नागपुर मंडल के डीआरएम मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्मिक शाखा एवं चिकित्सा विभाग नागपुर द्वारा मुलताई रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य जांच परीक्षण के लिए एवं समस्या निवारण हेतु शिविर का शुक्रवार को आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्रीमती सांझी जैन के नेतृत्व में एचआरएमएस, उम्मीद संस्था तथा चिकित्सा विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिविर में नागपुर से आए डॉक्टर धना किशोर, नर्सिंग ऑफिसर मंजूषा माटे, अनीशा, मुख्य फार्मासिस्ट जयंत माझी एवम् हेल्थ इंस्पेक्टर कैलाश माथनकर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्या भी सुनी गई। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया तो बाकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए वेलफेयर इंस्पेक्टर ए आर धोटे, पलाश चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में मुलताई से सीनियर सेक्शन इंजीनियर अशोक कुमार दास, स्टेशन प्रबंधक एवं विजय पवार आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।