Sun. Dec 22nd, 2024

आवारा पशुओं का सड़को पर लगने लगा जमघट, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

मुलताई। नगर में सार्वजनिक चौक चौराहों पर आवारा मवेशियों के झुंड आसानी से देखे जा सकते है,किंतु जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों को सड़क के बीचोबीच या फिर सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में बैठे आवारा मवेशी आखिर क्यों नजर नहीं आते ? या फिर वे जानबूझकर सड़क पर खड़े मवेशियों की अनदेखी करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल जाते है? उक्त सवाल सड़को पर पैदल चलने वाले नागरिक तथा वाहन चालक अक्सर आपस में एक दूसरे से पूछते आसानी से सुने जा सकते है। यह अलग बात है कि इस बारे में जनप्रति निधि ही इसका सही जवाब दे सके। नगर के प्रत्येक मार्गो पर सार्वजनिक स्थानों पर तथा साप्ताहिक बाजार हो सभी जगह आवारा मवेशियों की मौजूदगी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अनेकों बार बैठको में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियो की मौजूदगी में नगर में घूमने वाले आवारा मवेशी तथा तेजी से बढ़ रही कुत्तों की संख्या के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासनिक अमला खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेते है। जिसके बाद नगर के सड़कों पर वही पुरानी स्थिति नजर आने लगती है।
नगर में घूमने वाले अधिकांश मवेशी है पालतू
नगर की गलियों चौक चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर भटकते नजर आने वाले कुछ जानवरों को छोड़कर देखा जाए तो अधिकांश मवेशी पालतू है। जिन्हे लापरवाह पशुपालको द्वारा अपना हित साधने के बाद खुले छोड़ दिया जाता है। नगर में घूमने वाले उक्त मवेशी भी दिन भर नगर में इधर उधर घूमने के बाद शाम को अपने मालिक के घर बकायदा पहुंच जाते है।जिनका लापरवाह पशु पालक अपना हित साधकर दोबारा उसे खुला छोड़ देते है।जो आजादी के साथ कभी किसी किसान के खेत में घुसकर फसल बरबाद करते है या फिर सड़क पर खड़े होकर राहगीरों, वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण साबित होते है। स्थानीय प्रशासन नगर में घूमने वाले आवारा मवेशी तथा स्ट्रीट डाग के मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। जिसके कारण नागरिकों को आवारा कुत्तों और मवेशियों से निजात नहीं मिल पा रही है।
स्थानीय वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों ने आवारा कुत्तों और मवेशियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया जाना चाहिए ताकी नागरिकों तथा वाहन चालकों को को आवारा कुत्तों और मवेशियों की गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *