मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की शिकायत
मुलताई। प्रभात पट्टन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पारसडोह बांध बनने के बाद बोरगांव के ग्रामीण विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण मंगलवार को सरपंच के साथ जनसुनवाई में पहुंचे। जहां आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने सड़क-नाली जैसी मूलभूत समस्या से एसडीएम अनीता पटेल को अवगत कराया।
सरपंच सविता कापसे ने बताया कि 2 वर्षों से लगातार ज्ञापन और आवेदन निवेदन कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से समस्याओं का निराकरण नहीं किया। और ना ही अभी तक कोई जांच दल भेजा, जिससे कि समस्याओं का निराकरण हो सके।
ग्रामीणों का कहना है कि पारसडोह बांध बनने से खेतों तक जाने का रास्ता बंद हो गया है, जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम में सड़क, नाली में कीचड़ और पानी थमने से गंभीर बीमारियां हो रही हैं।साथ ही जीव जंतुओं का ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
सरपंच सविता कापसे ने बताया कि कलेक्टर जनसुनवाई से लेकर मुख्यमंत्री के नाम भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। एसडीम एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बार आवेदन निवेदन भी कर चुके है। लेकिन जल संसाधन के अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जाता है। ग्राम में किए गए विकास कार्य में घटिया निर्माण की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
वहीं सरपंच का कहना है कि यदि अब ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आगे सभी ग्रामीणों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।