स्वास्थ्य कर्मियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ओपीडी बंद बंद कर जताया विरोध
मुलताई।पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना के विरोध शनिवार को सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं भी ठप्प रही ।केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रही। शनिवार दोपहर 1 बजे डॉक्टरो और स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम अनीता पटेल को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को
प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए अपराध के विरोध में एवं संस्था में सुरक्षा प्रदान करने की मांग से उल्लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया बीते 8 अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कोलकाता में हुए प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध का विकासखण्ड मुलताई के समस्त डाक्टर एवं अधिकारी/कर्मचारी पुरजोर विरोध करते है.और शासन से आग्रह करते है कि उक्त घटना की तह तक सीबीआई से जांच कराई जाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस घटना से पूरा देश शर्मसार है.और समस्त स्वास्थ्य विभाग में भय व्याप्त है।
ज्ञापन में बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुलताई तीन विकासखण्डों आमला, प्रभात पट्टन एवं मुलताई के जन सामान्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लिए हमेशा तत्पर रहता है। किन्तु मुलताई अस्पताल में आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव कर भय का माहौल बनाया जाता है ।जिसके चलते डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी सदैव डर के माहौल में रहते हैं । ज्ञापन में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाने की मांग भी की गई।