मुलताई में भारत बंद का नही दिखा असर
मुलताई। एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एससी एसटी आरक्षण से जुड़े संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आवाह्न किया गया था। जिसका मुलताई में कोई असर नजर नहीं आया। प्रति दिन की भाती नगर की सभी दुकानें खुली रही वही बाजार भी हर दिन की तरह सामान्य तरह खुले रहे। यात्री बस तथा आवागमन भी सामान्य रूप से जारी रहा। जिसके चलते नगर में मुलताई में भारत बंद बेअसर दिखा।