सड़क पर लंबे समय तक खड़े किए जाने वाले वाहन को लगाया लॉक
मुलताई। नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले व्यस्ततम मार्ग पर चौपहिया वाहन को सड़क किनारे खड़े कर आवागमन बाधित करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा वाहनों का पहिया लॉक करने की करवाही शुरू की है। शुक्रवार को जय स्तंभ चौक पर एक कार को चालक द्वारा सड़क किनारे लगभग तीन घंटे तक खड़ा कर कही चले गया था। जिसके कारण उक्त स्थान पर आवागमन प्रभावित हो रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के पहिए को लॉक कर दिया। जिसके बाद वाहन चलक लल्ला सोलंकी निवासी जौलखेड़ा थाना पहुंचा। जहा पुलिस द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा नही करने की समझाइश दी गई।