स्कूल में मलेरिया डेंगु से बचाव पर आधारित कार्यशाला आयोजित19 ग्रामों के 950 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
मुलताई। विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम दुनावा में 27 अगस्त को बी.एम.ओ के निर्देशन में मलेरिया निरिक्षक दिवाकर किनकर द्वारा पी.एम.श्री. शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विध्यालय में प्राचार्य केशोराव पवार के उस्थिति मे मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया, (मच्छर जनित बीमारी) के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे 19 ग्राम के लगभग 950 छात्र – छात्राये उक्त स्कूल मे अध्यनरत को उक्त बिमारियो के लक्षण एंव बचाव के बारे मे जानकारी देकर मच्छरो के लार्वा के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया। खूली पानी की बाटल में लार्वा को भरकर छात्र-छात्राओ को लार्वा की पहचान कर लार्वा दिखाये गये। एव लार्वा से सम्बधित जानकारी दी गई। जिससे की मच्छरो की उत्पत्ति पर अंकुश लगाकर मच्छर जनित बीमारियो से बचा जा सके। कार्यााला के दौरान सभी छात्र-छात्राओ से अपने-अपने घरो के लार्वा नष्ट करने एवं आस-पडोस मे भी मच्छर जनित बीमारीयो की जानकारी साझा करने के कहा गया। जिससे की मच्छरो की उत्पत्ति पर रोक लगाकर उक्त बिमारियो से बचा जा सके। ज्यादा जनसंख्या वाले स्कूलो मे कार्यशाला का आयोजन करने का उद्बदेश जो की 15 से 20 ग्रामों के बच्चे अध्यनरत रहते है ओर कार्यशाला के मध्यम से यह जानकारी अधिकतम गावों तक पहुंच जाती है एव बिमारी से आम जनो मे बचाव किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उल्टी दस्त एव अन्य सभी संक्रामक बिमारियो के बारे मे छात्र-छात्राओ को जानकारी दी गई। कार्यशाला मे शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे।