Wed. Jan 15th, 2025

केबल मोटर पंप चोर धराये, चोरी का सामान बरामद

मुलताई। सांईखेड़ा पुलिस ने मंगलवार को चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। चोरों ने खेत से मोटर और केबल चोरी किया था।
थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 24 अगस्त को नरेंद्र पिता गुलाबराव पवार,श्रवण पिता चिन्धया पवार निवासी ग्राम सोनोरी ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका खेत ग्राम सोनोरी और उमनबेहरा के सिवाने पर डेम के पास हैं। खेत के पास ही चचेरे भाई श्रवण पवार का खेत भी है। खेत मे कच्चा मकान बना हुआ है, जिसमें दोनो भाईयों का खेती का सामान रखते हैं । 21 अगस्त को जब वह खेत गए तो खेती का सारा सामान चोरी हो गया था। घर के ऊपर के कबेलू निकले हुए थे।
कमरे का ताला खोलकर देखने पर 3 मोटर, 800 फीट वायर, 70 फीट केबल पूरा सामान गायब था। लगभग 40 हजार रुपए का माल चोरी हो गया था। पुलिस ने जांच के बाद उमनबेहरा के झुम्मक तथा सुभाष को पकड़ा और माल भी बरामद किया है।
थाना सांईखेडा में दोनों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 3 (5) बीएनएस का मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर, उनि पूनमचंद साहू प्र.आर. रामानंद धुर्वे, प्र. आर दिलीप झरबडे, प्र.आर.बलवीर मर्सकोले, चालक प्र.आर. रविन्द्र नागले, आर. विनोद साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *