नव चेतना केंद्र सोनोरा में मौन साधना शिविर का हुआ आयोजन
मुलताई। तहसील क्षेत्र के सोनोरा ग्राम में गायत्री परिवार द्वारा जिला समन्वयक समिति बैतूल के मार्गदर्शन एवम तहसील समन्वय समिति के सहयोग से ग्राम खड़ आमला,करजगांव सहित मुलताई के गायत्री परिवार के साधकों ने कांवेंट स्कूल के हाल में एक दिवसीय मौन साधना शिविर का लाभ लिया इस शिविर का संचालन प्रज्ञा पुराण कथा वाचक पंडित धनराज घोटे एवम तहसील समन्वयक नारायण देशमुख के द्वारा विभिन्न साधनाओं,जिसमे पंचकोषिय ध्यान,अनुलोम विलोम सूर्य भेदी प्राणायाम,ओमकार ध्यान,ज्योति अवधारणा सहित सोहम साधना, नादयोग, योग आसन, प्राणायाम द्वारा साधना से अद्भुत लाभ पाने एवम साधना को प्रखर बनाने के तरीकों की जानकारी दी,साथ ही गायत्री परिवार की मीरा देशमुख द्वारा मुद्राओं के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर बताए। वही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक श्री चिल्हाटे ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जानकारी देकर आगामी नवंबर माह में होने वाली परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की भागीदारी करने की बात कही। उपस्थित साधकों के द्वारा निर्धारित क्रम में नित्य साधना करने एवम करवाने का संकल्प लिया इस अवसर पर गायत्री परिवार मुलताई के वरिष्ठजन, मुख्य ट्रस्टी, ग्राम सोनोरा के युवा मंडल के साथियों सहित महिला मंडल की बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। साथ ही सोनोरा नव चेतना केंद्र से जुड़े ग्राम खड़ामला, पारेगाव, वलनी, जंबाड़ी, धारणी आदि ग्रामों में पूज्य गुरुदेव के संदेश को निरंतर पहुंचाने का संकल्प लिया। समापन के अवसर पर डाक्टर पीआर बोड़खे ने आशीर्वचन प्रदान कर सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़चढकर सहभागिता निभाने की बात कही।