Sun. Dec 22nd, 2024

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन दिवस पर खेल प्रतियोगिता आयोजित

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस मनाया गया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेजर ध्यानचंद के खेल और जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि ध्यानचंद का अपने खेल को नियंत्रण के साथ खेला करते थे। वे हॉकी की बाल को जैसा चाहे वैसा घूमाते हुए और गोल किया करते थे। मेजर ध्यानचंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनकी याद में ही खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर अभिनित सरसोदे ने मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय से अवगत कराया उनकी 1922 से लेकर 1956 तक की खेल यात्रा को बताया। डॉ ममता राजपूत, डॉक्टर कल्पना बिसेंद्रे ने सभी खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं को खेल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं स्वस्थ रहने की सलाह दी। वक्ताओं ने कहा कि जीवन में हमें किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए जो हमारे स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर डाक्टर लखन लाल रावत ने भी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से योग करने एवं खेलों से जोड़ने की सलाह दी इस अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *