Sun. Dec 22nd, 2024

ताप्ती तट पर गौर निकालने लगी महिलाओं की भारी भीड़

मुलताई। नगर के ताप्ती तट पर हरितालिका तीज पर्व पर गौर निकालने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 9 बजे के बाद ताप्ती तट पर गौर निकालने के लिए महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। दोपहर 12 बजे के बाद ताप्ती तट पर भारी भीड़ उमड़ने लगाए स्तंभ चौक से लेकर शनि मंदिर तक परिक्रमा मार्ग पर पाव रखने तक की जगह नजर नहीं आ रही थी। दोपहर 3 बजे तक गौर निकालने के लिए भारी भीड़ तट पर लगी रही। हालाकि शाम चार बजे तक गौर निकालने का सिलसिला जारी रहा। ताप्ती तट पर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका द्वारा महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया था। ताकी ताप्ती तट पर आने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
सुहागिनो ने पति की लंबी उम्र तो ,कुंवारी युवतियों ने अच्छे वर की कामना के लिए रखा निर्जला व्रत
हरितालिका तीज पर्व भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की के पूजन का व्रत है। इस व्रत को सुहागिनों द्वारा निर्जला 24 घंटे व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है। वहीं कुंवारी युवतियों द्वारा यह व्रत अच्छे वर की कामना के लिए रखा जाता है। तीज व्रत पर महिलाओं द्वारा स्नान पश्चात नए वस्त्र धारण कर अन्य महिलाओं के साथ बहते जल तालाब आदि पर पहुंचकर बालू से शिवलिंग का निर्माण कर विधि विधान से पूजा आरती कर गौर निकला जाता है। वही वापस घर लौट कर घट स्थापना कर भगवान शंकर की उपासना सारी रात रतजगा कर 5 टाइम आरती कर कठिन व्रत किया जाता है। अगले दिन पुन: स्नान शृंगार कर घट विसर्जन कर 24 घंटे का निर्जला व्रत खोला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *