महाराष्ट्र मोर्शी पुलिस की टीम के साथ मासोद पुलिस ने की कार्यवाहीढाई लाख रुपए का महुआ लाहन किया नष्ट
मुलताई। महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित तहसील क्षेत्र के ग्राम सालबर्डी, झुनकारी के सीमा क्षेत्र के जंगल में चल रहे अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ लाहन नष्ट किया। दबिश के दौरान महाराष्ट्र के मोर्शी थाने के पुलिस बल का भी सहयोग रहा। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब निर्माण के अड्डों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत अहाके, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, आरक्षक मेहमान शाह, गोपाल परमार और पुलिस थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) के वरिष्ठ थाना प्रभारी नितिन देशमुख, उपनिरीक्षक अमोल बरकुल सहित पुलिस बल ने महाराष्ट्र राज्य की सीमा से सटे थाना क्षेत्र के ग्राम सालबर्डी, झुनकारी में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर लगभग ढाई लाख रुपए कीमत का 40 ड्रमो में भरा 8 हजार किलो महुआ लाहन मिला। पुलिस टीम ने महुआ लहान को जमीन में फेंककर नष्ट किया। वही शराब बनाने की भट्टीयो को भी नष्ट किया गया।