धूमधाम से हुई भगवान श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना
मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभ मुहूर्त में अग्र पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना हुई। इसी तारतम्य में बस स्टैंड श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा गणेश जी की स्थापना सुबह 10:00 बजे की गई। स्थापना के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर एवं पार्षदगणों को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने स्थापना तथा आरती में भाग लिया। वही आरती के पश्चात भंडारा प्रसादी का शुभारंभ उन्ही के हाथो करते हुए बंटवाया गया।
श्री गणेश उत्सव मंडल बस स्टैंड के राहुल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन मंडल द्वारा किया गया। प्रथम दिवस के भंडारा प्रसादी दिनेश गढ़ेकर की ओर से सहयोग कर दिया गया।
प्रतिदिन वितरित किया जाता है भंडारा
श्री गणेश उत्सव मंडल बस स्टैंड पर गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह की आरती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है।जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त भंडारा ग्रहण करते है। वही बारस तिथि को विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन होता है जिसमे हजारों श्रद्धालु भक्त भंडारा ग्रहण करते है। मंडल द्वारा गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रात: एवं संध्या आरती का आयोजन करने हेतु आमंत्रित किया जाता है। मंडल के सदस्यों में विजय शुक्ला,शिवशंकर साहू, राहुल अग्रवाल, सतीश बारंगे, दुर्गेश रघुवंशी, गोविंद साहू, नवनीत साहू, जगदीश सोनी, सपन बंगाली, सुदामा बारंगे, राजेश पवार, उज्जवल पंजाबी, सुनील वानखेडे, आदि का सकारात्मक रूप से सहयोग रहता है।