सरपंच सचिव की मनमानी के विरुद्ध पंचों ने सीईओ को दिया ज्ञापन
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम पंचायत कामथ में सरपंच सचिव द्वारा की जा रही मनमानी तथा पद का दुरुपयोग कर रिश्तेदार की अवैध कालोनी में सीसी रोड बनाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर सीईओ को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत कामथ के पंचों तथा ग्राम पटेल द्वारा हस्ताक्षर युक्त शिकायत में बताया कि सरपंच सचिव द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने रिश्तेदार की अवैध कालोनी में दोबारा सीसी रोड बनाया जा रहा है। ज्ञापन में बताया की वर्ष 2014-15 में पूर्व सरपंच द्वारा भी इसी स्थान पर सीसी रोड बनाया जा चुका है। ज्ञापन में बताया की भूमि स्वामी सरपंच का करीबी है जिसे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य सेरोड़ बनाई जा रही है। जबकि रोड निर्माणके लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित नहीं है, और भूमि स्वामी ने पंचायत को दान पत्र या रजिस्ट्री कर आम रास्ता हेतु दिए जाने की कोई प्रक्रिया की है। पांचों द्वारा सीसी रोड निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।