आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं को दी जानकारी
मुलताई,ताप्ती समन्वय। नगर के अम्बेडकर वार्ड में राष्ट्रीय पोषण माह दिवस मनाया गया। जिसमे गर्भवती ,धात्री माताओं को पोषण माह दिवस में हरी सब्जियां एवं फलों से मिलने वाले फायदे की जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को आयरन कैलसियम की टेबलेट खाने की सलाह दी गई, तथा समय-समय पर टीके लगाने की सलाह दी गई। आंगनवाडी केन्द्र अम्बेडकर वार्ड में सिस्टर श्रीमति रघुवंशी एवं आशा कार्यकता रंगीता राजपुत ने दो महिलाओं की गोदभराई की गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमति कांता गुजरे, सुपरवाईजर जगदेव मेडम, कार्यकर्ता निर्मला चौरासे, सहायिका निर्मला पहाड़े एवं वार्ड की अन्य महिलाये भी उपस्थित थी।