ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकाला जुलूस
मुलताई। नगर में सोमवार जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग से मुस्लिम भाईयों ने विशाल जुलूस निकाला। जिसमें झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जाफर पटेल ने बताया की इस्लामिक माह रवीउल अव्वल की 12 तारीख को पूरी दुनिया में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर दुनिया में आज ही के दिन तशरीफ लाए थे। उनकी आमद के दिन को दुनिया भर के मुस्लिम ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते है। संपूर्ण मानव जाति को दया, करुणा, आपसी सौहार्द, शांति, भाई चारे का संदेश देने वाले हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर नगर के पारेगांव रोड स्थित मस्जिद से भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस बस स्टैंड होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। अम्बेडकर चौक, गांधी वार्ड, इमाम बाडा चौक पर सरकार की आमद खुशी में सजाया गया था। जहां ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल हुए बूढ़े, बच्चे और जवानों का भव्य स्वागत कर लंगर बाटा गया।
जुलूस में शामिल लोगो ने सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते हुए एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की। वही ईद मिलादुन्नबी पर्व पर पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। जुलूस के समापन के अवसर पर पारेगांव रोड स्थित मस्जिद में देश और दुनिया में अमन शांति और भाई चारे की दुआ के साथ हजरत मोहम्मद साहब को सलाम पेश किया गया।