अवैध कालोनाईजर पर कार्यवाही की मांग
मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड पार्षद रितेश विश्वकर्मा सहित शारदा नगर के वार्डवासियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध कालोनाइजर पर कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि नेहरू वार्ड शारदा नगर में रहवासियों की आबादी बढ़ते जा रही है,किंतु कालोनाइजर द्वारा कालोनी में कोई मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली पानी रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वर्दवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे है। ज्ञापन के माध्यम से नेहरू वार्ड के समस्त कालोनाइजरों पर मूलभूत सुविधाएं नहीं दिए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।