पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य हुआ शुरू,वार्ड वासी वर्षों से कर रहे थे मांग
मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड में स्थित कामधेनु नगर में कई सालों से उठ रही मांग अब मूर्त रूप ले रही है। वार्डवासी वर्षों से वार्ड में पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बुधवार से पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम प्रारम्भ हुआ। वार्ड पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि कई दिनों से आबादी क्षेत्र का विस्तारीकरण होने के कारण वार्डवासियों को पाइप लाइन नहीं होने से पेयजल आपूर्ति कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मामला संज्ञान में लेते हुए पाइप लाइन विस्तारीकरण को स्वीकृत करवा कर कार्य शुरू करवाया है। उन्होंने बताया कि वार्ड के सभी स्थानों को चिह्नित कर जहां-जहां आवश्यकता है, वहां पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नेहरू वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर वार्ड में सड़क, बिजली, पानी की समस्या से अवगत कराया था। जिसके बाद आज कामधेनू नगर में पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है।