Sun. Dec 22nd, 2024

सोसायटी किसानों को भूमि के मूल्य के आधार पर ऋण दे:जगमोहन अग्रवालसंस्था जन औषधि केंद्र का करे संचालन:गगनदीप खेरे

मुलताई। नगर के अमरावती रोड पर दुर्गा मंदिर के पास स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति द्वारा वार्षिक साधारण आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण जायसवाल द्वारा की गई।
आमसभा की शुरुवात मां ताप्ती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पूजन कर की गई। वार्षिक साधारण आम सभा में रखे गए सभी 12 प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से संस्था के कृषक सदस्यों द्वारा अनुमोतित किया गया। समिति प्रबंधक एम एल नरवरे द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के क्रिया कलापों तथा आय व्यय के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण जायसवाल,नगर के प्रतिष्ठित किसान जगमोहन अग्रवाल,राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे, विश्वकसेन देशमुख, तथा जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि श्री हजारे के आतिथ्य में आयोजित की गई। आमसभा में श्री जायसवाल ने कहा कि समिति के चुनाव 10 वर्षों से नहीं हुए है, शासन को समिति के चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहिए।


प्रतिष्ठित किसान तथा व्यापारी जगमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समिति किसानों को उनके खेत की फसल के आधार पर ऋण देती है। जिसके एवज में किसान की भूमि बंधक रखी जाती है। समिति को किसान की भूमि के मूल्य के आधार पर ऋण दिया जाना चाहिए।
समिति जन औषधि केंद्र का करे संचालन:गगनदीप खेरे
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति की आमसभा को संबोधित करते हुए राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे ने कहा कि समिति को जन औषधि केंद्र का संचालन करना चाहिए, जिससे किसानों तथा आम जनता को सस्ती जैनेरिक दवाएं सुलभता से प्राप्त हो सकेगी। जिससे समिति को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी तथा किसानों को सस्ती दर पर दवाइयां मिल सकेगी।
बैंक में किसानों को दिनभर खड़े रहने की समस्या से मिले निजात:राजू चोपड़े
समिति की बैठक में पूर्व पार्षद तथा समिति सदस्य राजू चोपड़े ने कहा कि जिला सहकारी बैंक के खाताधारक किसानों को दिन दिन भर बैंक में खड़े रहना पड़ता है। इस समस्या से किसानों को निजात दिलाने हेतु बैंक के अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए। किसान जब बैंक में लेनदेन के लिए पहुंचता है तो उसे घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। जिससे किसानो का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि श्री हजारे ने कहा कि बैंक की सारी प्रक्रिया कंप्यूटर के माध्यम से है।कभी सर्वर की समस्या होने के कारण किसानों को भुगतान या लेनदेन में परेशानी होती है। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इस ओर ध्यान दिया जाएगा। वार्षिक आमसभा में बड़ी संख्या में समिति सदस्य शामिल हुए। स्वल्पाहार उपरांत सभा के अंत में समिति प्रबंधक एम एल नरवरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *