Sat. Dec 21st, 2024

फ़िर खरसाली जोड़ पर दिखा रफ्तार का कहरट्रक ने मोटर सायकल सवार युवकों को रौंदा,दोनो की घटना स्थल पर मौत

मुलताई।नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर मंगलवार दोपहर सवा 2 बजे के लगभग मोटर साईकिल सवार 2 युवक खरसाली की ओर से आने वाले रोड से हाईवे क्रास कर रहे थे।इस दौरान बैतूल से नागपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साईकिल सवार युवकों को अपनी चपेट में लिया।जिससे 1 युवक बीच सड़क में ट्रक के पहिए में आकर बुरी तरह से पिचक गया।जबकि दूसरा युवक ट्रक में अगले पहिए के बीचो बीच डीजल टैंक के पास मोटर साईकिल सहित फंस गया।ट्रक की रफ्तार तेज होने से करीब 25 से 30 मीटर तक सड़क पर घसीट ये गया।जिसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खंती की ओर लेजाकर रोका। हादसे में नेहरू वार्ड निवासी अंकुश पिता महादेव ढीमर उम्र लगभग 28 साल तथा 1 अन्य आदिवासी युवक जो कि नेहरू वार्ड में किराए से रह रहा था कि मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।ट्रक के नीचे मोटर साईकिल सहित फंसे युवक को हाइड्रा मशीन के माध्यम से ट्रक को उठकर बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी ट्रक की चपेट में आने से उक्त स्थान पर हादसे में मौत होने की घटना घट चुकी है। मंगलवार को फिर उक्त स्थान पर रफ्तार का कहर नजर आया जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *