Sat. Dec 21st, 2024

स्थापित करने धूमधाम से श्रद्धालु ले गए मां दुर्गा की प्रतिमाएं

मुलताई। शारदेय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो रहे है।शुभ मुहूर्त में माता दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना होगी।बुधवार को भक्तों द्वारा धूमधाम से मातारानी की प्रतिमाओं को अपने अपने साधन से ले गए। भक्त माता के जयकारे लगाते हुए ट्रेक्टर ट्राली से तो कोई मिनी ट्रक लोडिंग वाहनों से मातारानी की प्रतिमाएं लेकर डीजे बैंडबाजे के साथ निकले। नगर सहित आंचलिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से माता दुर्गा पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है।पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुरूप मातारानी की आराधना में जुट जाते है।कई श्रद्धालु दोनों समय का व्रत रखते तो कोई बगैर चप्पल के पूरे नौ दिनों तक माता की आराधना में लगे रहते है। अनेकों भक्तों द्वारा घरों में घट स्थापना कर अखंड ज्योत जलाकर माता की आराधना की जाती है।

आकर्षक सजावट कर सजाई जाती है झाकियां

नवरात्र में सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में समितियों द्वारा आकर्षक सज सज्जा करवाई जाती है। वही देवी जागरण सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही गरबा आदि का आयोजन कराया जाता है। महा अष्टमी के बाद श्रद्धालु भक्त नगर में विभिन्न स्थानों पर विराजी माता दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए निकलते है। जिससे नवरात्रि पर्व में दुर्गा पंडालों में चहल पहल बढ़ने से रौनक नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *