ग्रामीण क्षेत्रों में मची नवरात्र की धूम
मासोद।नवरात्र के पावन पर्व पर गांव-गांव में माता रानी की कई रूपों में स्थापना कर भक्ति की अलख जगाई जा रही है। वहीं अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम कर श्रद्धालु जागराता कर रहे हैं । इसी तारतम में में प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद के बाजार चौक में विराजित माता रानी के प्रांगण में रामलीला का मंचन किया गया जहां पर बरखेड़ (मुलताई) निवासी जय बजरंग मंडल के कलाकारों द्वारा एक दिवसीय रामलीला का मंचन किया गया बाजार चौक मंडल समिति के सदस्यों ने बताया कि रामलीला, नाटक ,मंच ,आदि लुप्त हो रही गतिविधियों को नया रूप देने के लिए एक दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया ।
वहीं ग्राम बिसनुर में माता जी के प्रांगण में जगराता रखा गया जहां पर गायक कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोतागणो को मंत्र मुक्त कर दिया श्रद्धालु अतुल ठाकरे, दौलत साहू सहित ग्रामीणों ने बताया कि जगराता की शुरुआत मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा माता रानी की ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं श्रद्धालुओं सहित भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे भाजपा नेता राजेश पाठक एवं मंडल अध्यक्ष विजय घोडकी सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण श्रद्धालु शामिल हुई। कलाकारों द्वारा झांकियां के साथ गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया
जगराता आर्यन म्यूजिकल ग्रुप आमला के शिव भोले जागरण समिति के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।