आपरेशन अभिमन्यु के तहत पीएम श्री स्कूल दुनावा में दी जानकारी
मुलताई। तहसील क्षेत्र के दुनावा में संचालित पीएम श्री शासकीय उच्च माध्यमिक उच्च माध्यमिक में ऑपरेशन अभिमन्यू के तहत जागरूकता अभियान दुनावा चौकी पुलिस द्वारा वरिष्ठ कार्यालय द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओ के विरूध्द हो रहे अपराधो एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ऑपरेशन अभिमन्यु के तहत दिनांक 10 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 200 बालक बालिकाएं उपस्थित रहे । जिन्हे आईपरेशन अभिमन्यू के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ के विरूध्द हो रहे अपराधो एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण निर्मित करने हेतू उप संदीप परतेती एंव स्टाफ ने नागरिको को महिलो के प्रति सहयोग, सम्मान, समानता की जानकारी, अभियान का , साइबर सेल यातायात पपंलेटस, बैनर बाँटकर एंव समाज मे महिला को लेकर फैली पुरानी कुरूतियो, रूढिवादिता को जड से समाप्त करने के सबंध मे जानकारी प्रदाय कर जागरूक किया गया ।
इस दौरान थाना प्रभारी राजेश सातनकर,उप निरीक्षक संदीप परतेती, प्रधान आरक्षक दिनेश बर्डे, आर विशाल चौरसिया की मुख्य रूप से मौजूद थे।