12 सौ विद्यार्थियों ने रंगारंग गरबा की दी प्रस्तुति
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर संचालित कोरोला पब्लिक स्कूल संस्था द्वारा दो दिवसीय उत्सव का आयोजन नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया। दुर्गा पूजन और गरबा उत्सव के भव्य आयोजन में विद्यालय के लगभग 1200 बच्चों ने एक से बढ़कर एक गरबा प्रस्तुतियां दीं, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा को अपनी भक्ति अर्पित की।
इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मेल-जोल को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विविध धर्मों का देश है, जहां हर समुदाय अपनी परंपराओं और धर्म के प्रति कर्तव्यों का पालन करता है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकजुटता को भी प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम में समस्त शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।