महानवमी पर्व पर अनेको पंडालों में हुआ भंडारा प्रसादी का आयोजन
मुलताई। नगर में नवरात्र का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। दुर्गा पंडालों में भक्तों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर मंडल में चहल पहल बनाए रखी। कभी भजन कीर्तन तो कभी रामायण पाठ, संस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किए। इस बार नगर में दुर्गा पंडालों में गरबा महोत्सव की जमकर धूम रही। रंग बिरंगे परिधानों में सजे गरबा नृत्य करने वाले अलग ही नजर आते रहे। वही अनेकों मंडलों में मटकी फोड़ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाष्टमी पर सभी दुर्गा पंडालों में हैं पूजन के बाद कन्या पूजन तथा उन्हें भोजन कराने के साथ ही भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में भंडारा प्रसादी वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार जयस्तंभ चौक, अस्पताल परिसर, मंगलवार बाजार स्थल, ड्रीम लैंड सीटी,हाईस्कूल ग्राउंड सहित अन्य स्थानों पर भंडारा प्रसादी वितरण किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया।