काटकर रखी सोयाबीन की खराई में लगी आग
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम वलनी में अज्ञात कारणों से किसान के खेत में काट कर रखी सोयाबीन की खराई में अचानक आग लग गई। जिससे 1 एकड़ खेत की सोयाबीन जलकर नष्ट हो गयी। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार दोपहर 1.25 के लगभग ग्राम वलनी में किसान काशीराम के खेत में काट के रखी सोयाबीन की फसल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर मुलताई नगर पालिका की फायर टीम मौके पर पहुंची।जिसके बाद आग पर काबू पाया।किसान ने बताया कि उसकी 4 एकड़ की सोयाबीन की फसल खराई लगाकर राखी थी। आग लगने के कारण उसकी लगभग 1 एकड़ की फसल जल गई। जिसके कारण उसे आर्थिक नुकसान हुआ। आग बुझने में फायर कर्मचारी धनराज पवार,गिरीश पीपले,सुमित पूरी ने अहम भूमिका निभाई।