Sun. Dec 22nd, 2024

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित1710 बच्चों ने लिया लाभ


मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर संचालित कोरोला पब्लिक स्कूल में दिनांक 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 1710 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समुदायिक स्वास्थ केन्द्र मुलताई के सहयोग से तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की सेहत की जांच कर जरूरी सलाह दी गई। प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षण में छात्रों का वजन, लंबाई और रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच कर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया, ताकि छात्रों के स्वास्थ्य स्तर में समुचित सुधार हो सके। जिससे विद्यार्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर सुचारु ढंग से पढ़ाई कर सकें। स्वास्थ्य परीक्षण पाँच दिनों तक किया गया। इस दौरान विद्यालय में अधिकांश छात्र /छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डाक्टर नागले ,डॉ.नाजनीन द्वारा बताया गया कि जीवन शैली में बदलाव तथा व्यायाम, खेलकूद से स्वस्थ रहा जा सकता है। पौष्टिक भोजन, सुव्यवस्थित दिनचर्या ,योग से कैसे मानसिक तनाव से दूर रहे महिला चिकित्सक डा नाजनीन खान ने छात्राओं की विभिन्न शंकाओ का समाधान किया छात्राओं के विभिन्न प्रश्नो का जवाब भी दिया। 15 अक्टूबर 2024 को शाला में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छ हाथ अभी भी महत्वपूर्ण क्यों है? की थीम पर संक्रमण रोकने हेतु बच्चो को हाथ धुलाई के सही तरीको की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *