17 वर्षीय बालक का अज्ञात ने किया अपहरण,मामला दर्ज
मुलताई,ताप्ती समन्वय। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले आमला थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के पीछे रहने वाले 17 वर्षीय बालक का अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। मामले के संबंध में आमला निवासी 45 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गत दिवस उसके 17 वर्षीय पुत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कहीं ले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।