Sun. Dec 22nd, 2024

90 शिक्षकों के साथ 1710 बच्चो ने देशभक्ति गीत पर गाया महासमूहगान

मुलताई। भारत विकास परिषद मां ताप्ती शाखा के तत्वाधान में मुलताई नगर के बैतूल रोड पर संचालित कोरोला पब्लिक स्कूल मैदान में  1710 विद्यार्थियों एवं 90 शिक्षक द्वारा एक साथ एक स्थान पर देशभक्ति गीत कोटि-कोटि कंठो ने मां का गौरव गान गाया है। गायन में शाला के बच्चो ने स्वयं ही वाद्य यंत्रों को बजाकर मधुर संगीत के साथ इस गीत का गायन किया। नगर में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें एक साथ 1800 विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने देशभक्ति गीत एक ही स्थान पर गाया हो। भारत विकास परिषद के सचिव ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति के भाव को जगाना एवं एक अनुशासित जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित करना है। नगर सहित क्षेत्र के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही दिशा एवं मंच देने की। परिषद द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर परिषद के सभी पदाधिकारी तथा शिक्षक उपस्थित रहे। परिषद द्वारा शाला संचालक, परिवार का हमेशा छात्रहित कार्यक्रम में सहयोग किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *