क्रूरता पूर्वक वाहन में भरकर ले जाए जा रहे 11 मवेशी पकड़े
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभात पट्टन चौकी पुलिस ने मवेशियों को अवैध रूप से कत्लखाने ले जाए जा रहे गौवंश को मुक्त कराया गया। वही मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाने वाले वाहन को जप्त किया गया। मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार रात में पाबल में रोड पुलिया के पास एक बोलेरो पीक अप में 5 नग गाय,4 नग बछिया तथा 2 बछड़े को क्रूरतापूर्वक भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था। इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर पीक अप को जप्त कर उसने भरे मवेशियों को मुक्त कराया गया। वही मामले में पशुक्रूरता अधिनियम तथा गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।